काशीपुर: आज रामलीला मैदान स्थित सभागार में तहसील दिवस के अवसर पर बहुउद्देशिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जनता से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों से सम्बंधित अधिकारी गण और कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में सिंचाई विभाग , समाज कल्याण, नगर निगम, बिजली विभाग, स्वास्थय विभाग, कृषि विभाग आदि थे। ऐसे शिविरों का आयोजन प्रशासन की तरफ से सरहानीय कदम माना जा सकता है। ऐसे शिविर जल्द से जल्द लगे ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। 
शिविर में जिला अधिकारी पंकज पाण्डेय, उप ज़िलाअधिकारी काशीपुर डॉ आशीष श्रीवास्तव, सी डी ओ ईवा सहाय, मेयर उषा चौधरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, ए एस पी देवेन्द्र पिंचा मंच पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी सहित सभी ने बड़ी तन्मेयता के साथ जनता की समस्याओं को सुना और सम्बंधित विभागों को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए। बार एसोसिएशन काशीपुर की तरफ से संदीप सहगल (उपाध्यक्ष) , अवधेश चौबे (सचिव), अमित आदि ने काशीपुर में तहसील और कोर्ट परिसर को एक स्थान पर बनाने के लिए ज्ञापन दिया। जनता की आम समस्याओं को उजागर करने के लिए इनसाइड कवरेज की तरफसे  डी एम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
और फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें