दिनांक 29.11.2014 को समर स्टडी हाॅल विद्यालय कुण्डेष्वरी मे स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया । यह वार्षिकोत्सव ‘‘सर्व धर्म सम्भाव ’’ पर आधारित था। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया।  जिसमे मुख्य अतिथि  श्रीमती ऊषा चैधरी , (महापौर  काशीपुर नगर निगम) एवं विषिष्ट अतिथि श्री देवेन्द्र पिंचा  (ए0एस0पी, काषीपुर)  थे । इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम मे बच्चो ने षिव स्तुति , चूहे की शादी , इत्ती सी खुषी , पार्टी विद भूतनाथ, कालिया मर्दन, करामाती ख्वाजा नवाज , क्रिष्चयन सेलब्रेषन , सिद्वार्थ से गोैतम तक , भंागडा , खुषियों दा वेला गिददा ,  आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की । हिन्दू , मुस्लिम सिख इसाई व बौद्व धर्म की नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज मे एकता का संदेष दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया ।  मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीमती ऊषा चैधरी तथा श्री देवेन्द्र पिंचा  ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण मे समर स्टडी हाॅल विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चो के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यो की सराहाना की । स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा चैधरी, विषिष्ट अतिथि श्री देवेन्द्र पिंचा , श्री बहादुर सिंह चैहान (एस0एच0ओ, काषीपुर ) पूर्व सहकारिता मंत्री चै0 समर पाल सिंह, मण्डी समिति अध्यक्ष श्री वेद प्रकाष तिवारी ,  सैंट मैरी स्कूल की प्राचार्या  श्रीमती अंबिका पिंटू, श्री गुरूनानक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुरूचि सक्सेैना आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मालिनी शर्मा तथा समारोह मे आये सभी अभिभावको का अभिवादन किया।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाष डाला एवं स्कूल प्रषासन द्वारा षिक्षा के क्षेत्र मे किये  जा रहे कार्यो की जानकारी दी । अंत मे स्कूल के सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह ने  समारोह मे आये सभी अतिथियो तथा अभिभावको का धन्यवाद दिया तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।  इ
स अवसर पर, डा0 युनूस चैधरी , राज महरोत्रा , स्कूल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती विजया सिद्धू , श्री राहुल पेगिया, लिटिल स्कालर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुबोध सिंह , छावनी चिल्डन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप सपरा , एसआइएमटी के डायरेक्टर श्री जगराज सिंह , श्रीमती विमला गुड़िया , डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संतोष श्रीवास्तव , विजेन्द्र चैधरी , रवि कुमार सिंह , शषांक कुमार सिंह , स्कूल के षिक्षक- षिक्षिकायें एवं ,अनेकसमाचार पत्रो तथा न्यूज चैनलो के सम्मानित पत्रकार मौजूद थे।