सोमवार रात से पेट्रोल -डीज़ल के दाम २-२ रुपये घट गए है, अंतर राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने का फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। कच्चे तेल के भाव में जून 2014 से अब तक 30% की कमी आई है। 
पेट्रोल -डीज़ल के दाम तो घट रहे है लेकिन बसों और अन्य वाहनो के किराये में कोई कमी नहीं हुई है। अगर पेट्रोल -डीज़ल के दाम कम होते है तो बसो के किराए और माल भाड़े में भी कमी होनी चाहिए। तभी जनता को पूरा लाभ होगा। नहीं तो कुछ लोगों तक ही लाभ सीमित हो जाएगा।