दिनांक 6 दिसंबर, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब बहुजन राजनीति के नेता थे और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे। उनका जन्म एक गरीब अस्पर्श्य परिवार में होने के कारण उन्हें सारा जीवन बहुत कष्ट में बिताना पड़ा था। इसीलिए उन्होंने  जीवन भारतीय समाज में फैली जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में बिता दिया। 

बाबा साहब ने सन्देश दिया था की - 
शिक्षित बनो, संगठित रहो, आगे बड़ो। 

वह सामाजिक क्रांति के अग्रदूत और मानवता के सच्चे सेवक थे। उनकी कल्पना थी की सारी दुनिया एक परिवार बन जाए। उन्होंने आम जन से आह्वान किया की वो झूट नहीं बोले, भ्रष्टाचार नहीं करें, शराब और सिगरेट का परित्याग करें तथा मिलकर देश का निर्माण करें। उनकी पुण्यतिथि पर हम अभी को आदर्शों को जन जन तक पहुचाने का प्रयत्न करना चाहिए।