उपभोक्ताओ को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार ने एल पी जी से सम्बंधित बहुत सी सेवाएँ ऑनलाइन कर दी हैं, उपभोक्ता घर, इंटरनेट कैफे या कही भी जहाँ इंटरनेट सेवाएँ उपलब्ध हो जाकर ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ उठा सकता है . उपभोक्ता www.mylpg.in  वेबसाइट पर लॉग इन करके निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकता है – 

  1. सिलेंडर ऑनलाइन बुक करना .
  2. LPG सिलंडर के नए कनेक्शन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  3. बुक किये गए सिलेंडर का स्टेटस चेक करना
  4. अपने डिस्ट्रीबियूटर को बदले
  5. आधार आपके LPG सिलंडर से लिंक करें
  6. आधार आपके LPG सिलंडर से लिंक हुआ है या नहीं चेक करें
  7. आपके बैंक खाते में LPG सिलंडर की सब्सिडी पहुंची या नहीं चेक करें
  8. अपने LPG सिलंडर को सरेंडर करे 
---------------------------------------------------

उपभोक्ता DBTL के फॉर्म (1, 2 , 3 और 4 ) इंटरनेट से डाउनलोड करने के  लिए यहाँ क्लिक करें , या हमारी वेबसाइट www.kashipurcity.com or www.insidecoverage.in पर उपयोगी लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते है। फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है।