देश में सुशासन लाना है तो एक काम सबसे पहले करना होगा - सभी सरकारी कार्यालयों में केमरे लगाए जाये और जनता को भी रिकार्डिंग करने की खुली छूट दी जाये। जनता को अपने साथ मोबाइल या पेन केमरे सरकारी दफ्तर में उपयोग करने की छूट दी जाये जिससे वह अपने साथ कार्यालय में हुए बर्ताव का प्रूफ रिकोर्ड कर सके। एसा करने से सुशासन को बढावा मिलेगा । अधिकारीयों पर अच्छा काम करने का दबाव भी बनेगा।
इसी प्रकार शिक्षा में भी सुधार लाया जा सकता है। स्कूलों में भी केमरे लगाए जाये और कक्षा में जोभी पढाया जा रहा है उसकी रिकोर्डिंग हो और बच्चों या अभिभावकों को भी अपने निजी केमरे लगाने की छूट दी जाये। इससे स्कुल की पूरी जानकारी सबके सामने आयगी और शिक्षा में भी सुधार होगा।