रुद्रपुर 16 जुलाई  - वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित किये जाने के मकसद से 10 जुलाई से 18 जुलाई तक पूरे जनपद में हरेला महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा कैम्प कार्यालय व कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हरियाली खुशहाली का प्रतीक है, इसलिये पौध रोपण करने के साथ ही उनकी देखभांल व उन्हें कटने से बचाना भी प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है। उन्होंने कहा कि रोपे गये पौधे दीर्घकाल तक जीवित रहे तभी हरी भरी धरती का उद्देष्य पूरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड बनने के बाद राज्य में चार से पांच प्रतिषत वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। उनहोंने कहा कि वन क्षेत्र एवं घनत्व में विस्तार हेतु जनपद में हरेला महोत्सव के अन्तर्गत छायादार,फलदार,सौन्दर्यीकृत एवं चारा प्रजातियों के पौध रोपण किये जा रहे है। 




 
      जिलाधिकारी ने कहा कि पौध रोपण का कार्य जनपद में सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगातार चलाया जायेगा। आज कलक्टेªट कम्पाउण्ड में जिलाधिकारी के साथ ही अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य व आषीश भटगई, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी चन्द्र सिंह इमलाल व अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी पौध रोपण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पौध रोपण के साथ साथ पौधों को जीवित रखना भी उनका दायित्व है।
 
      इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी सनातन ने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मेरे वृक्ष मेरा धन योजना के अन्तर्गत भी जनपद में जो व्यक्ति पौध की मांग कर रहे है उन्हें ब्लाक स्तर से पौध उपलब्ध कराई जा रही हंै। जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि  वृक्षारोपण व मेरा वृक्ष मेरा धन योजना के तहत जनपद में 02 लाख 20 हजार फलदार पौध लगाने जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके अन्तर्गत आम,नीबू,अमरूद,लीची,आंवला व कटहल के पौधों का रोपण कराया जा रहा है। 
 
      वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला षिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह व केके वाश्र्णेय,जिला पूर्ति अधिकारी बिपिन कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी ललिता वर्मा,जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डेय,जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, सहायक मनोरजंन कर आयुक्त सुरेश चन्द्र,जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल समेत कलक्ट्रेट  के तमाम अधिकारी कर्मचारी मोैजूद थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील