रुद्रपुर 13 जुलाई- जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज कैम्प कार्यालय में भूअभिलेख अनुरक्षण की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि  योजना के अन्तर्गत किस मद में कितनी धनराशि किस मद में कितनी प्राप्त हुई तथा उसके सापेक्ष कितनी व्यय हुई उसका उल्लेख बैठकों में लिखित रूप से आना चाहिये। 

उन्होंने कहा कि भूअभिलेख अनुरक्षण हेतु  तहसीलों को माह जुलाई से मार्च तक के लिये एकमुष्त धनराशि  आंबंटित कर दी जाय जिससे तहसीलों में स्टेशनरी,काटेज,कम्प्यूटर के रखरखाव व इस कार्य हेतु रखे गये कार्मिकों के मानदेय का समय पर भुगतान किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत तहसीलों को जो उपकरण क्रय करने है उसके लिये भी धनराशि  समय पर उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने निर्देश  दिये कि भूअभिलेख अनुरक्षण के अन्तर्गत जो सामग्री क्रय की जाय वह गुणवत्ता युक्त हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य,प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट  चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार षुक्ला,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक जौहरी आदि उपस्थित थें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील