रूद्रपुर, 07 जुलाई- मा0 उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग संतोष गौरव द्वारा आज कलैक्ट्रट सभागार में अधिशासी आधिकारी नगर पालिकाओं की बैठक कर नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोनिवि के शिड्यूल रेट के अनुसार ही सफाई कार्मिको को श्रमिक दर 250 रू प्रतिदिन के हिसाब से दी जाय साथ ही उन्है माह में 500 रू की धनराशि प्रोत्साहन के रूप मे दी जाय। उन्होने कहा राज्य वित्त आयोग से जो धनराशि मिलती है उस धनराशि से पहले सफाई कार्मिको का भुगतान करने के बाद बची हुई राशि से विकास कार्य किये जाय। उन्होने कहा मौहल्ला स्वच्छता समिति के लोग स्वच्छता कार्मिको को समय से धनराशि दे रहे है या नही इसे सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुनिश्चित करे। उन्होने कहा नगर निगम व नगर पालिका में विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन कर जिन कार्मिको ने 5 साल की सेवा पूर्ण कर ली है उन्है प्राथमिकता के आधार पर नियमित करे। उन्होने कहा जो सफाई कर्मचारी सेवानिवृत हो गये है उनके देयको व पेंशन के मामले शीघ्र निस्तारित किये जाय। उन्होने कहा स्वच्छकार विमुक्ति योजना के अन्र्तगत सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोर टू डोर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा सफाई कार्मियो को वर्दी, मास्क, दस्ताने व लाॅग बूट दिये जाय। उन्होने कहा सफाई कार्मिको को भी सार्वजनिक अवकाश मिलना चाहिए, डयूटी से अधिक कार्य कराने पर उन्हेै ओवर टाइम दिया जाय। उन्होने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह समय-समय पर बाल्मिकी बस्ती व मलिन बस्तियों मे कैम्प लगाये। उन्होने स्वास्थ विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक 3 माह मंे सफाई कार्मिको का स्वास्थ परीक्षण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतो से अपने आर्थिक श्रोत बढाने को भी कहा। उन्होने जल संस्थान के अधिकारी को निर्देश दिये कि बाल्मीकी बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखी जाय। 
      बैठक में मुख्य नगर अधिकारी दीप्ती वैश्य, प्रभारी अधिकारी कलैक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल, तहसीलदार गौरव चटवाल, जनपद के सभी अधिशासी अधिकारी नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समाज कल्याण, स्वास्थ, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील