काशीपुर की जनता को जाम से मुक्ति भविष्य में जल्द मिलने की सम्भावना है। करीब 800 मीटर लम्बे फलाई ओवर का निर्माण कृष्णा पब्लिक स्कूल से टांडा तिराहा और रेलवे लाइन पार कर शुगर फेक्टरी कार्यालय के सामने से एल आई सी कार्यालय तक प्रस्तावित है। निर्माण में होने वाली ज्यादातर औपचारिक्ताएं पूरी हो चुकी हैं .
Follow us