काशीपुर के नेताओं को कुछ दिखाई देता है या नहीं ?
- मुख्य चौराहे को तिराहा बना दिया गया है - सब खामोश है !
- शहर के बीच में एक बड़ी नहर-नाला ऐसी हालत में खुला है कि किसी कि भी जान जा सकती है - बरसातें आने पर क्या हाल होगा !
- जनता का कोई काम आसानी से नहीं होता- लाइसेंस बनवाने जाओ या वोटर कार्ड या राशन कार्ड !
- मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही होली के बाद होगी या आज होना आवश्यक है - कहाँ है खाद्य निरीक्षक ?
- कोंग्रेस और बी जे पी के नेता कहाँ है जो काशीपुर को ज़िला बनाने के लिए धरनों पर बेठे रहते थे - इस बार लोक सभा चुनावों में जनता सबक सिखाएगी !
- कहाँ है शिक्षा विभाग - एडमिशन के नाम पर डोनेशन का खेल जारी है - NCRT की अच्छी पुस्तकों के बाद भी निजी मेहेंगी किताबों का धंधा जारी है.
- ४० लाख की ट्रेफिक रेड लाइट पर जनता का पैसा बर्बाद करने वाले कहाँ हैं ? ट्रेफिक नियम सुचारु रूप से कब और कैसे शुरू होंगे ?
Follow us