नेता हो या कोई सरकारी कर्मचारी - अपनी जिम्मेदारी से सब बचते नजर आते हैं। कोई भी घटना या दुर्घटना हो जाए, कोई उसकी जिम्मेदारी नहीं लेता। इसलिए अगर सब जगह दफ्तरों - सरकारी विभागों और नेताओ के क्षेत्रों में पहले से ही एक लिखित नोटिस में जिम्मेदारी लिखी हो कि अगर वहाँ कुछ गलत हुआ तो उसकी जिम्मेदारी उस नेता कि होगी या उस सरकारी कर्मचारी की।  ऐसा करने से कोई बच नहीं पायगा और उसको जिम्मेदारी न निभाने कि सजा मिल सकेगी।