आवास विकास कॉलोनी निवासी  अधिवक्ता अनिल शर्मा की पत्नी मधु शर्मा पर 315 बोर के तमंचे से हमला किया गया |नामजद लोगो मे हेमचन्द्र चौहान और केशव वर्मा को पुलिस ने हिरासत मे लिया है | घायल का उपचार देखने सांसद ,एएसपी और कोतवाल भी पहुचे।