उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव श्री मनोज राजहंस ने जानकारी देते हुए बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्तवाधान में  गांधीनगर ( गुजरात) में दिनांक 28 मार्च से 30 मार्च 2014 को आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं उत्तराखंड के निम्न खिलाड़ियों का चयन उत्तराखण्ड के क्रिकेट कोच श्री नवीन सिंह बिष्ट जी के द्वारा किया गया :मनु शर्मा कप्तान , अंकित उपकप्तान , पंकज शर्मा, प्रिंस , करन काम्बोज, मानव मेहरोत्रा , चन्दन चुफाल, हिमांशु वर्मा, आयुष आदि , उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट के कोच श्री नवीन सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनांक 28 से 30 मार्च 2014 तक गांधीनगर गुजरात में खेली जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलमोड़ा के खिलाड़ियों का चयन एसोसिएशन के अलमोड़ा जिले के कोच श्री विनोद खुल्बे के द्वारा किया गया . बताते चलें कि श्री खुल्बे एसोसिएशन से पिछले वर्ष से ही जुड़ गए थे एम.एस.एस के स्टूडेंट नवीन सिंह बिष्ट को भी श्री खुल्बे ने भेजा था जिसने गत वर्ष अजमेर राजस्थान में हुए टी 20 प्रतियोगिता में उत्तराखंड को विजयी बनाने में महतवपूर्ण भूमिका अदा की थी .