दिनांक 4 अप्रैल, काशीपुर
टेनिस बॉल डिस्ट्रिक्ट कप के अंतर्गत आज का मैच कश्यप 11 व सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला गया जिसमें  कस्यप एलेवेन विजेता बनकर क्वार्टर फाइनल मैं प्रवेश कर गया.
सुपर स्ट्राइकर  ने कप्तान अनुराग के अच्छी बैटिंग कि बदोलत दस ओवरो मैं 52 रनो का सम्मान जनक स्कोर बनाया।
 जवाब मैं कश्यप एलेवेन सात ओवर मैं अर्पित( 09 ) मुक्की (10) पप्पू (13) रनो कि सहायता और सूझबूझ भरी पारी से जीत हासिल कि और क्वार्टर फाइनल मैं प्रवेश किया  मैन ऑफ दी  मैच
राज रहे जिसने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए.
विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट अध्यक्ष लायंस  क्लब काशीपुर ने सभी विजेताओ को पुरुस्कार देने कि घोषणा की।