सरकार की तरफ से दिए गए अधिकार -

  • शिक्षा का अधिकार -  अगर सरकारी स्कूलों के बच्चे देश और विदेश के दूसरे बच्चों से कदम  से कदम मिलाकर ना चल सके तो शिक्षा के अधिकार का क्या फायदा। 
  • मिड डे मील का अधिकार - अगर बच्चे मिड डे मील खाकर भी कुपोषित रहे तो   इसके अधिकार का क्या फायदा। 
  • सूचना का अधिकार - अगर सूचना मांगने पर जान जाने और दुश्मनी का खतरा हो तो इस अधिकार का क्या फायदा। 
  • रोज़गार का अधिकार - अगर भ्रष्टाचार के कारण मनरेगा के पैसे लोगो तक ना पहुंचे और उनके द्वारा किये गए काम लोगो के फायदे के लिए ना हो तो तो इस अधिकार का क्या फायदा।