१६वीं लोकसभा अपनी ऐतिहासिक और जबरदस्त उत्साह के लिए भारत के इतिहास मे काफी समय तक जनि जायगी| पिछले दस सालो के यु पी ए शासन की कार्यपर्णाली ने भारत के लोगो के अंदर इतनी नफरत ,गुस्सा और परेसानी घर कर गई थी ,जिसकी प्रतिकिर्या के रूप मे यु पी ए शासन को जड़ से उखाड़ फेंका| महानायक
के रूप मे उभरकर आये अपने नेता नरेन्द्र मोदी को भारत की जनता ने हाथो हाथ लिया और मतदान के रूप मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर
यु पी ए को आक्रोश भी बताया और एन डी ए बीजेपी को भरपूर समर्थन देकर क्षेत्रवाद ,जातिवाद वंसवाद पर पूरी तरह लगाम भी लगा दी| अकेले महानायक मोदी ने बड़े -बड़े
नेताओं और पार्टियो को धूल चटा दी| बसपा आर एल डी ,सपा ,कांग्रेस सहित कई ओर पार्टियो को या तो जड़मूल नष्ट हो गई या सीटो को लेकर सिकुड़ गई | कांग्रेस जैसी पार्टी ४५ सीट लेकर विपक्ष का ताज भी खो चुकी ,बसपा का हाथी
भी बिलकुल बैठ गया यानि 0 , सपा जो उप्र शासन मे बहुमत के साथ आई लोकसभा चुनाव आते -आते साइकिल की भी हवा निकल
गई बल्कि अमित साह उप्र के लिए बाजीगर साबित हुए ,बीजेपी को ७३ सीटो पर विजय दिलाकर रिकॉर्ड कायम करवाया |कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मोदी १२५ करोड़ लोगो के लिए उम्मीद की किरण है जिन्हे लोगो की भावनाओं ओर उम्मीदों पर खरा उतारना ही होगा ताकि लोगो का विस्वास टूटने न पाये | बल्कि देश
के हर नागरिक को भी २१ वीं  सदी मे जाने के लिए अपना -अपना देश ओर समाज के प्रति दायित्व भी निभाना होगा ,तभी हम चीन,अमरीका ,रूस से ज्यादा विकसित ओर शक्तिशाली बन सके।