काशीपुर : आज 7 मई को लोक सभा चुनाव कुछ छुट - पुट घटनाओ को छोड़कर शांति पूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हो गया। शहर
में दो-तीन जगह फ़र्ज़ी वोटिंग की घटनाएं हुई। जिसमे पुलिस ने फर्जी वोट
डालने वाले को पकड़कर बंद कर दिया। खासकर इस चुनाव में युवाओं का जोश और
जज़्बा देख़ने लायक था। महिलाये -बुजुर्ग कोइ भी वोट डालने से वंचित नहीं
रहा। इसके इलावा शोर- गुल वाले स्थान महाराणा प्रताप चौक, चीमा चोराहा,
मॉल, सरकारी अस्पताल सभी सुनसान रहे। रोज़मर्रा की चीजों की जरुरत की पुर्ति
ना होने के होने के कारण लोग भी खासा परेशान रहे। शांति पूर्ण ढंग से
सम्पन्न चुनावों की वजह काशीपुर प्रशासन की मेहनत रंग लाई। काशीपुर में लगभग 70% के आसपास मतदान हुआ और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल मतदान 68% के आसपास होने अनुमान है।
Follow us