श्री गुरु नानक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के खिलाफ काशीपुर तहसील पर स्कुल  द्वारा निकाले गए शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है की स्कूल प्रबंधन द्वारा 1 जुलाई 2014 को शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करके बिना किसी कारण के गैरकानूनी तरीकों से स्कूल से निकाल दिया गया था। शिक्षकों का कहना है की स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता , पैसो की लूट की चाह में शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देने वाला स्कूल प्रबंधन कक्षाओं में पंखे लगाने के लिए भी धन उपलब्ध नहीं करवाता। ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों से फीस ली जाती है, हर साल शिक्षक बदलकर अपनी तानाशाही के खिलाफ उठी हुई आवाज़ को रोक देना चाहते है। स्कूल प्रबंधन द्वारा एक नया स्कूल खोले जाने की भी बात सामने आई। 
धरना करने वाले शिक्षकों की मांग है की स्कूल के आय - व्यय की जांच की जाए, प्रबंध कमेटी के गठन की भी जांच की जाए। सीबीएसई व् उत्तराखंड सरकार द्वारा पालन करने हेतु आवश्यक नियमो की जांच की जाए। सभी कर्मचारियों व् शिक्षकों को नियुक्ति पत्र और नियमित शिक्षकों को नियमितीकरण पत्र प्रबंधन द्वारा उपलब्ध न करवाये जाने की जांच कराई जाए। 
शहर के सभी स्कूलों और शिक्षकों व छात्रों को एक जुट होकर शिक्षा में हो रही लूट मार को रोकने का प्रयास करना चाहिए।