आजकल कई सरकारी दफ्तरों में  आपको पता नहीं चलेगा की दलाल कौन है और सरकारी अधिकारी कौन। जैसे RTO ऑफिस। इसलिए सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड होना चाहिए जिस पर नाम भी लिखा होना चाहिए। जिससे जनता दलालों के चक्कर से बच सके। साथ में अधिकारियो के मिलने का समय और उनके अधिकार भी ऑफिस में साफ़ साफ़ लिखे होने चाहिए।