मोदी सरकार ने सरकारी कामो में पारदर्शिता रखने के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस  की योजना तैयार की है, जिससे जनता ऑनलाइन देख पाएगी की कौनसा कर्मचारी ऑफिस में आया है और और कौनसा छुट्टी पर है. सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन मॉनिटर करने के लिए www.attendance.gov.in नाम की वेबसाइट डेवलप करवा रही है।
अगर यह सुविधा उत्तराखंड और सभी राज्य सरकारों में भी लागू की जाये तो जनता को बहुत लाभ होगा। और सरकारी कर्मचारीयों से जनता घर बैठे ही ऑनलाइन  प्रश्न पूछ सके तो और भी अच्छा रहेगा।