इनसाइड कवरेज की तरफ से नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाए । 
आज देश स्वतंत्रता की 68वीं वर्षगाँठ मना रहा है, लेकिन आज भी बहुत से सवाल उठ खड़े होते हैं, क्या कोई
बता सकता है की हमें पूरी आज़ादी वास्तव में मिल गई है ? क्या केवल अंग्रेज़ो से आज़ादी मिलना ही हमारा लक्ष्य था? इतने वर्षों बाद भी देश के लोगो के दिलों से  यह कुछ सवाल जरूर निकलते हैं :-
 १. गरीबी से आज़ादी कब मिलेगी ?
२. अशिक्षा से आज़ादी कब मिलेगी ?
३. जाति - धर्म के झगड़ों से आज़ादी कब मिलेगी ?
४.  भ्रष्टाचार से आज़ादी कब मिलेगी ?
५. दौलत के नशे से आज़ादी कब मिलेगी ?
६. महिलाओ को जीने की पूरी आज़ादी कब मिलेगी ?
७. अंग्रेजी भाषा से आज़ादी कब मिलेगी ?

क्या हमारे पक्ष और विपक्ष के नेता इन आज़ादी के मुद्दों पर अपनी जिम्मेदारी निभा पा रहे है? मोदी सरकार को लोगो ने जितवाया है और मोदी सरकार की यह जिम्मेदारी है की वो जनता को गरीबी , महंगाई, बेरोजगारी, हिंसा, अशिक्षा से मुक्ति दिलवाए। 
 देश के लोगों को भी पूरी आज़ादी हासिल करने में सरकार और देश के लोगों का समर्थन करना चाहिए. 
जय हिन्द , जय भारत