उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान का गठन सरकारी विभागों में हो रही गड़बड़ी, रिश्वतखोरी आदि मामलों की देख रेख करने के लिए 2002 में बनाया गया था , लेकिन 2013 तक 126 मामले ही सामने आये है,  जिनमे से केवल 4 को ही सजा मिली है, 14 दोष मुक्त और 105 मामले विचाराधीन है। पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें .
जहाँ हर जगह घूसखोरी और लापरवाही चल रही हो वहां 12 सालों में केवल 126 मामलो का सामने आना एक मजाक ही है, .इसीलिए उत्तराखंड सरकार को इस विभाग की काया पलटने और खर्चे काम करने के लिए जल्दी ही कदम बढ़ाने चाहिए।