सावन के रिमझिम सुहावने मौसम के साथ ही भारत में त्योहारों की एक कड़ी आरम्भ हो जाती है, उन्ही में से
एक त्यौहार रक्षा बंधन है जो भाई - बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है . इस बार रक्षा बंधन का यह त्यौहार रविवार 10 अगस्त 2014 को मनाया जाएगा।  
तकनीक और आधुनिकता की भेंट चढ़ जाने के बाद भी  हमारे त्योहारों और रिश्तों में वही गर्माहट और ऊर्जा दिखाई देती है।  आज भी रक्षा बंधन के दिन भाई हो या बहन एक दूसरे को याद करते है और आज के दिन एक दूसरे से मिलने के लिए बेकरार रहते हैं।  
इस दिन को और भी और भी महत्वपूर्ण बनाया जा सकता है जब भाई अपनी बहन के साथ दूसरों की बहन की भी रक्षा करने का वचन दे। और भारत में किसी भी  बहन के साथ हो रहे अपराधो पर काबू पाया सके।