काशीपुर :  लॉयन्स क्लब सेन्ट्रल एंड लॉयन्स क्लब काशीपुर द्वारा आज नगर पालिका सभागार  में एटीएम और नेट बैंकिंग जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, आई डी बी आई बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा आदि के अधिकारियों ने एटीएम और नेटबैंकिंग में बड़ रहे अपराधों के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय भी बताये। गोष्ठी में एस डी एम काशीपुर डॉ आशीष श्रीवास्तव, मेयर उषा चौधरी, क्लब अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश नरूला, सचिव सुरजीत सिंह, बार काउन्सिल के उपाध्यक्ष संदीप सहगल आदि मौजूद रहे। 

 बैंक के अधिकारीयों द्वारा दी गई ए टी एम व नेट बैंकिंग   
की उपयोगी जानकारी :
  1. एटीएम पर पिन नंबर न लिखे। 
  2. अनजान लोगो द्वारा एटीएम से पैसे न निकलवाए।
  3. एटीएम से पैसे न निकलने या कोई दिक्कत आने पर टोल फ्री नंबर पर तुरंत फोन करें। 
  4. बैंक से पैसा निकलने पर एस एम एस अलर्ट के लिए मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करवाये। जिससे पैसा निकलने पर आपको सूचना मिलती रहती है।
  5. इन्टरनेट बेंकिंग के समय वायरस फ्री कंप्यूटर प्रयोग  करना चाहिए।
  6. पासवर्ड को जल्दी से जल्दी बदलते रहना चाहिए।
  7. पासवर्ड में अक्षरो के साथ नम्बरों और विशेष चिन्हों का मिलाकर बनाना चाहिए।
  8. इंटरनेट केफे में विशेष सावधानी रखनी चाहिए। तथा वर्चुअल किबोर्ड का प्रयोग करना चाहिए।
  9. पासवर्ड किसी भी व्यक्ति के सामने नहीं डालना चाहिए।