ICICI बैंक ने 'कार्ड लेस कैश विदड्राल' नाम की सुविधा लांच की है, जिसमे व्यक्ति को  बैंक अकॉउंट और ए  टी एम की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।  लोग अपने मोबाइल नंबर से  ही पैसे निकाल सकेंगे।
इस सुविधा में बैंक का कोई भी कस्टमर किसी भी दुसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकता है जिसके पास एक मोबाइल नंबर हो। 
पैसे भेजने के लिए ICICI बैंक की नेटबैंकिंग में लोगिन करना होगा और उस व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर डालना होगा जिसको पैसे भेजने है। रजिस्टर करने के बाद भेजने वाले के मोबाइल पर 4 अंको का कोड प्राप्त होगा और पैसे निकालने वाले के मोबाइल में 6 अंको का कोड प्राप्त होगा। 

इसके बाद पैसे निकालने वाले को 2 दिन के अंदर ही ICICI बैंक के किसी भी ATM में जाकर पैसे निकालने होंगे। ए टी एम में जाकर अपना मोबाइल नंबर, और मोबाइल पर प्राप्त कोड और भेजने वाले को प्राप्त कोड को डालना होगा। 
इस सुविधा से लोग अपने डेबिट कार्ड के बिना भी ए टी एम से पैसे निकाल पायंगे। 

इस प्रकार की सुविधा से बहुत लोगो को फायदा होगा। सभी बैंको और सरकार को भी इस प्रकार की सुविधा लांच करनी चाहिए।
(साभार : Navbharattimes)