
काशीपुर/रामनगर, आर्मी स्कूल, हेमपुर के शिक्षक डा० मोइन अहमद ने काशीपुर सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया। 5 सितम्बर, दिल्ली केंट स्थित मानेकशा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने डा० मोइन अहमद को CBSE शिक्षक पुरूस्कार 2014 से सम्मानित किया। इसके साथ 25 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। डा० मोइन आर्मी स्कूल में सूचना और तकनीक की सहायता से छात्रों को शिक्षा प्रदान कराते है। डा० मोइन आर्मी स्कूल में इकोनॉमिक्स के अध्यापक के पद पर कार्यरत है। इनसाइड कवरेज की तरफ से भी डा० मोइन अहमद को शुभकामनाये।
Follow us