आज हमारे देश में आबादी बढ़ती जा रही है और हर इंसान को देने के लिए संसाधन कम होते जा रहे हैं, चाहे वह जल हो, शुद्ध हवा हो, भोजन हो, कपडे हों, जमीन हों, अच्छा स्वास्थ्य हो, अच्छी शिक्षा हो ,सभी को एक समान अच्छे संसाधन देना बहुत मुश्किल होता जा रहा है, इसलिए हम सबको आबादी का बोझ कम करके ही इसका हल निकालना होगा।  और जितने बड़े परिवार को हम अच्छी जिंदगी और अच्छा भविष्य दे सकते हैं उतना ही परिवार बढ़ाना होगा, और जो लोग अपने परिवार को अच्छी जिंदगी नहीं दे सकते वो उसी जानवर के सामान है जो अपने बच्चों को पैदा करके सड़कों पर छोड़ देते है, उनका कोई भविष्य नहीं होता . सरकार को भी उसी तरह यह अभियान आरम्भ करना होगा जैसे स्वच्छ भारत अभियान का किया है- ना गन्दगी करेंगे और ना करने देंगे की शपथ खिलवाई है , उसी तरह न आबादी करेंगे न करने देंगे की शपथ भी खिलवानी होगी और उतना ही परिवार बड़ा करेंगे जितने को अच्छा भविष्य दे सकें .जय हिन्द - भारत माता की जय