मोदी जी ने श्रमेव जयते अभियान का शुभारम्भ किया और युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए आई टी आई के महत्व को समझाया, लेकिन काशीपुर में उत्तराखंड में सरकार,  शिक्षा मंत्री और श्रम रोजगार मंत्री कुम्भकरण की नींद सो रहे हैं, काशीपुर आई टी आई में 70-80 % प्रेक्टिकल होता है, लेकिन वहां की बिजली पुुरे पूरे दिन गायब रहती है।  लेकिन कोई  देखने - सुनाने  वाला  नहीं, उत्तराखंड सरकार और मंत्री युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, सभी प्रेस और मीडिया वालों से अनुरोध है की वह विज्ञापन की कमाई के चक्कर में मुद्दों से ना भटकें और सरकार  प्रशासन का सच जनता के सामने लाएं।
हमारी इनसाइड कवरेज की खबर इंटरनेट वेबसाइट द्वारा, सोशल मिडिया, व्हाट्सऐप, ट्विट्टर, फेसबुक, वेबसाइट द्वारा काशीपुर के साथ साथ उत्तराखंड, दिल्ली, भारत और पूरे विश्व में भेजी और देखी  जाती है। इसीलिए पाठकों से भी अनुरोध है की वह इस खबर को शेयर करें और सोई हुई सरकार को जगाएं।