काशीपुर, आज नगर निगम कार्यालय में हम और हमारी सड़क योजना पर विचार -विमर्श किया गया।  प्रधान मंत्री द्वारा 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई स्वच्छ भारत अभियान को काशीपुर में जमीन पर उतारने के लिए यह मीटिंग की गई। इस मीटिंग में शहर के निगम पार्षदों, सामाजिक संगठनो, व्यापार मंडल तथा आम लोगों को स्वच्छ काशीपुर, ग्रीन काशीपुर अभियान से जोड़ने के लिए विचार विमर्श किया गया। महापौर श्रीमती उषा चौधरी और मुख्य नगर अधिकारी/ एस डी एम काशीपुर डॉ आशीष श्रीवास्तव के संचालन में ये मीटिंग हुई। जिसमे पार्षदों , विभिन्न सामाजिक संगठनो और सम्मानित व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं :
  • काशीपुर को ग्रीन और स्वच्छ बनाना हमारा उदेश्य है (महापौर श्री मति उषा चौधरी )
  • सभी कालोनियों में एक कमेटी बनाई जाये , जिसके द्वारा लोगो को जोड़कर सफाई अभियान चलाया जाए और जागरूक किया जाए (हरीश कुमार एडवोकेट)
  • महिलाओं को जागरूक किया जाय, सभी प्रकार की पॉलिथीन भी बंद की जाए (सर्वेश बाली )
  • सभी दूकानदारों को भी अपने आस पास साफ़ सफाई पर ध्यान देना चाहिए तथा कूड़ेदान रखना चाहिए 
  • मीट की दुकानो का कचरा इधर -उधर नहीं फेंका जाना चाहिए। मीट की दुकानो के लिए अलग स्थान बनाये जाने चाहिए। 
  • सब्जी बेचने वालों के लिए स्थान दिया जाय और उस स्थान पर चबूतरे भी बनाये जाए। 
  • नगर निगम की एक हेल्प लाइन नंबर शुरू किया जाये , जिसपर सभी नागरिक अपने वार्ड की समस्या बता सके। (भटनागर जी )
  • ओवर लोड कचरे से भरे वाहन से कचरा जगह - जगह गिरता रहता है , जिससे और गन्दगी बड़ जाती है। इसका कुछ हल निकालना चाहिए। 
  • सफाई वाले भी कचरे को नालियों में भर देतें है। इसके लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
  • शहर में घूम रहे जानवरों के लिए भी कोई व्यवस्था की जाए। 
  • शहर के कचरे का प्रबंधन करना भी बहुत जरुरी है। (श्रीमती मुक्ता सिंह)
  • SDM काशीपुर ने कहा की लोगो को जयदा से ज्यादा जागरूक करें। कूड़ा समय से फेंकना चाहिए। अगले कुछ दिनों में शहर में 100 कूड़े-दान लगाएं जायंगे। 
  • डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जाय। निगम पार्षदों को हर घर में जाकर उसी तरह लोगो को जागरूक करना होगा जैसे वह चुनावों से पहले वोट मांगने जाते है । 
  • नसाइड कवरेज न्यूज़ की टीम भी इस अभियान को पूरा सहयोग देगी और लोगो को जागरूक करेगी।
inside Coverage Kashipur city News, Business, Market, Jobs