प्रधानमंत्री ने आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर स्‍वच्‍छ भारत
अभियान की शरुआत की। उन्होंने कहा की महात्मा गांधी को कुछ देना ही है तो उनकी 150वीं जन्मशती पर स्वच्छ भारत का तोहफा दें। उन्होंने इण्डिया गेट पर बच्चों के साथ पुरे देश को शपथ दिलवाई की:
हम कभी गन्दगी ना करेंगे और ना करने देंगे। उनके कार्यक्रम के मुख्य अंश :
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजघाट पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कोे दी श्रद्धांजलि. 
  • प्रधानमंत्री ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
  • प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाल्मीकि मंदिर, इससे पहले दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन का किया निरीक्षण
  • प्रधानमंत्री: क्या सफाई करना सिर्फ सफाई-कर्मियों का ज़िम्मा है, क्या सफाई करना 125 करोड़ लोगों की ज़िम्मेदारी नहीं है
  • प्रधानमंत्री:कहीं कचरा-कूड़ा है, उसकी फोटो क्लिन इंडिया ऑनलाईन अभियान पर अपलोड कीजिए फिर सफाई करके उस जगह की फोटो अपलो़ड कीजिए
  • प्रधानमंत्री: 'स्वच्छ भारत' अभियान राजनीति से प्रेरित होकर नहीं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित होकर सफल होगा
  • प्रधानमंत्री: अगर हम गंदगी साफ करेंगे तो गरीबों को बीमारियों से बचाएंगें, गंदगी साफ करके हम सिर्फ सफाई नहीं करेंगे गरीबों की सेवा भी करेंगे
  • प्रधानमंत्री: यह हमारा दायित्व होना चाहिए, न मैं गंदगी करूंगा न करने दूंगा. प्रधानमंत्री लाइव
  • हर हफ्ते 2 घंटे सफाई के लिए श्रमदान, किसी को भी गंदगी न फैलाने देने की शपथ, स्वच्छ भारत की शपथ                                                    सौ० DD News
इनसाइड कवरेज की पूरी टीम भी शपथ लेती है की वो ना तो गंदगी करेंगे और ना करने देंगे। अगर काशीपुर शहर में किसी भी सड़क, मोहल्ले, फैक्ट्री, अस्पताल, स्कूल, के आसपास गन्दगी दिखाई दी तो उनकी फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर, अपने ई-पेपर पर, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्स एप आदि पर अपलोड कर दिया जाएगा। और गन्दगी करने वालों की सच्चाई पुरे देश में लाइ जाएगी। 
काशीपुर के निवासियों से भी अपील है की वो भी किसी प्रकार की गन्दगी दिखाई देने पर हमें उसकी फोटो और वीडियो भेजें। 
आप हमें मोबाइल पर. मेल, पर, फेसबुक पर, ट्विटर पर, व्हाट्स एप पर फोटो और वीडियो या कोई सूचना दे सकते हैं। 
मोबाइल न ० - +91-9761017422
व्हाट्स एप न ० -  +91-8439307086
ई-मेल -  kashipurcity@gmail.com    or insidecoverage@gmail.com
फेसबुक - https://www.facebook.com/insidecoverage
ट्विटर - https://twitter.com/kashipurcity
वेबसाइट :  www.kahipurcity.com    or www.insidecoverage.in