आज बालक वर्ग का फाइनल मैच लिटिल स्कॉलर और श्री गुरु नानक
के बीच खेला गया जिसमे लिटिल स्कॉलर ने विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के मैच समर स्टडी हॉल, लिटिल
स्कॉलर, श्री गुरु नानक, डी ए वी, छावनी चिल्ड्रन के बीच खेले गए, और फ़ाइनल मैच समर
स्टडी हॉल और श्री गुरु नानक सीनियर सेकंड्री स्कुल के बीच हुआ, जिसमे श्री गुरु
नानक सीनियर सेकंड्री स्कुल ने विजय प्राप्त की।
इसमें बेस्ट अटेकर मंशीश सिंह (लिटिल स्कॉलर), ट्विंकल
विर्क (समर स्टडी हॉल), बेस्ट सेंटर सिद्धार्थ नेगी (लिटिल स्कॉलर), मनरूप कौर ((समर
स्टडी हॉल), बेस्ट डिफेंसर दीपक कोरंगा (श्री गुरु नानक सीनियर सेकंड्री स्कुल), रितु
बिष्ट (श्री गुरु नानक सीनियर सेकंड्री स्कुल), फेयर प्लेयर हर्षित बंसल
(टेम्पलेटन स्कुल), भावेश वर्धन (श्री गुरु नानक सीनियर सेकंड्री स्कुल) रहे।
इस अवसर पर स्कूल प्राधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया, स्कूल
प्रबंधक श्री रवि कुमार सिंह, , श्री
अनुराग कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, स्कूल कोच
मनोज ऐरी एवं कुद्लीप सिंह, शालिनी शर्मी, प्रभा रावत उपस्थित थे।
इस उपलक्ष्य में श्रीमती मुक्ता सिंह जी ने समर स्टडी हॉल
में दिनांक 1-11-2014 को अवकाश घोषित किया।
Follow us