
काशीपुर, रामलीला मैदान में लगने वाला पटाखा बाज़ार अब उदयराज स्कुल के मैदान में लगाया जायगा। पहले यह बाजार चैती मैदान में लगाने की बात की जा रही थी, लेकिन अब पटाखा बाज़ार उदयराज स्कुल के मैदान में ही लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। वही नगरपालिका प्रांगण में लगने वाला झालरों का बाज़ार भी जी जी आई सी स्कुल, जेल रोड पर लगाया जा रहा है।
Follow us