काशीपुर, कटोराताल स्थित मीट की दुकाने हो या अन्य शहर की खाने पीने की दुकाने या ठेले वाले , हर जगह वस्तुएं खुले में बिकती नजर आजायंगी। जिनपर मक्खियां, धुल-मिटटी और कई प्रकार के संक्रमण की संभावना बनी रहती है। जो की तरह -तरह की बिमारियों को आमंत्रण देती है। जिसकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। खाद्य निरीक्षक का तो कोई अता - पता नहीं है। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जल्द ही इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए। जिससे बिमारियों से बचा जा सके और जनता की जिंदगी से खेलने वाले लापरवाह अधिकारीयों को तुरंत निलंबित किया जाय।