आज का युग  स्मार्ट फोन और मोबाइल एप्लीकेशन का है। लेकिन आजकल इतने सारे एप्स हो गए है जैसे व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विट्टर, जी टॉक, वी चाट, लाइन आदि, सभी पर बात करना बहुत कठिन काम लगता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय मूल के अनीश आचार्य ने स्नोबॉल नाम का एक नया एप बनाया है, जिसमे सभी प्रकार के एप्स के मेसेज एक ही जगह दिखेंगे।  स्नोबॉल का बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन भारत के लिए अभी लांच नहीं किया गया है।