आज पूरे देश में विदेशी बैंकों में जमा कालेधन की चर्चा हो रही है लेकिन देश में जमा कालेधन को रोकने के लिए कोई बात नहीं कर रहा, सरकार हो या सी बी आई, सुप्रीम कोर्ट हो या आम जनता सभी को पता है देश में कालाधन प्रोपर्टी पर लगता है या सोने पर, लेकिन इन कालेधन के सोर्स की जांच पर कोई बात नहीं कर रहा .अगर आज देश की सभी प्रोपर्टी की जांच की जाए तो अरबों रुपये के कालेधन की पोल खुलेगी, सोने की खरीद पर भी लगाम लगाकर कालेधन को रोका जा सकता है , अगर मोदी सरकार देश के लिए असल में कुछ करना चाहती है तो उन्हें देश में जमा कालेधन को रोकने के लिए जल्दी पहल करनी होगी .