उत्तराखंड सब जूनियर
राज्यस्तारिये वालीबॉल प्रतियोगिता में
बालक वर्ग में सौरभ सिंह, रोहित कुमार भट्ट, विनीत सिंह व केशव विश्नोई जिला राज्यस्तारिये
वालीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग
प्रतिभाग कर द्वितीये स्थान प्राप्त किया, उत्तराखंड जूनियर राज्य स्तारिये वालीबॉल
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विद्यालय की ट्विंकल विर्क, दिव्या बिष्ट, योगिता
जोशी, अंकिता सिंह व गीतिका वर्मा ने जिला उधम सिंह नगर की टीम से प्रतिभाग कर द्वितीये
स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ,
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं स्कूल
प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया व समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों एवं उनके प्रशिक्षक
श्री मनोज ऐरी को बधाई दी व इसी प्रकार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा
दी
Follow us