.jpg)
दिल्ली , अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान, दिल्ली में आरम्भ हो चूका है,
इस बार व्यापार मेले की थीम "महिला उद्द्यमी" रखी गई है। जहाँ देश -विदेश से बहुत से कम्पनियों, संस्थाओं, उत्पादकों ने अपने स्टाल लगाएं हैं , भारत के विभिन्न प्रदेशों की झलक भी आपको वहां दिखाई देगी, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, कश्मीर, राजस्थान जैसे अनेक प्रदेशों की झलकियाँ लगाईं गई है जिनमे आपको प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन, उत्पादन, संसाधन आदि की जानकारी मिल जाएगी , उत्तराखंड राज्य का भी वहां आपको एक हाल प्रगति मैदान के गेट न 2 पर मिल जाएगा।
व्यापार मेले की और बहुत सी जानकारी और फोटो इनसाइड कवरेज स्मार्ट न्यूज़ आप तक पहुंचाते रहेंगे।
Follow us