काशीपुर, शहर में रोज सड़क दुर्घटनाओ की खबरे आती है, लेकिन इनसे ना तो जनता सबक ले रही है और ना ही पुलिस प्रशासन, छोटे- छोटे बच्चे आजकल स्कूटी पर घूमते नजर आ जायंगे उनके पास ना तो लाइसेंस होता है और ना अनुभव, लेकिन उनकी तेज रफ़्तार से बहुत सी दुर्घटनाये हो रही है , शहर में बड़ते ट्रेफिक से सड़क हादसों में दिनों दिन बढोत्तरी हो रही है, पुलिस ने सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तो नो एंट्री कर दी है, लेकिन अब शहर में गाड़ियों, कारों, मोटर साइकलों, स्कूटरों और स्कूटी आदि की स्पीड सीमा भी तय करनी होगी, जिससे दुर्घटनाओ को कम किया जा सकेगा और जान-माल को कुछ हद तक रोका जा सकेगा ,