
अल्पाइन क्रिकेट क्लब के उत्तराखंड उपसचिव नवीन सिंह बिष्ट ने बताया की
उत्तराखंड की क्रिकेट टीम दिनांक 9 तारीख को वाराणसी मे प्रतिभाग करने
हेतु रवाना हुई। बनारस मे अच्छे खेल के आधार पर दिनांक 15 नवंबर को
झारखण्ड मे सी के नायडू उत्तरखंड के तीन खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का
अवसर दिया जायेगा। टीम के कप्तान नमन ग्रेवाल होंगे तथा उप कप्तान इसरार
होंगे।
टीम के अन्य खिलाडियों में अफसर अली, शिव कुमार, इसरार अली, इरशाद, अमित भंडारी, खोलिए, जावेद आदि थे। इंग्लैंड निवासी NRI जीत सिंह ने टीम को शुभ कामनाये दी।
Follow us