• हमारे क्षेत्र में एक-दूसरे देश में जाना बैंकॉंक और सिंगापुर जाने से भी कठिन और बातचीत करना ज्यादा महंगा है
  • आज 1 पंजाब से दूसरे पंजाब में सामान दिल्ली-मुंबई-दुबई-करांची के रास्ते आता है, 11 गुणा ज्यादा लंबा रास्ता और 4 गुणा महंगा
  •  भारत अब सार्क देशों को 3-5 साल का बिज़नेस वीज़ा देगा
  •  मुझे यकीन है कि अगर हम एक दूसरे के शहरों और गांवों को रौशन करें तो हमारे क्षेत्र के लिए उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे
  • भारत में चिकित्सा के लिए आने वाले रोगी और साथ में आए एक परिचारक को भारत तत्काल चिकित्सा वीज़ा देगा
  • सार्क को भारत का उपहार, सार्क सैटेलाइट, से हमारे पूरे क्षेत्र को लाभ होगा. 2016 तक सार्क सैटेलाइट प्रक्षेपित करने की योजना है
  • हम पास-पास हैं पर साथ-साथ नहीं. साथ होने से ताकत कई गुणा बढ़ जाती है 
  • आइए दक्षिण एशिया को शांति और समृद्धि से पुष्पित होते एक उम्मीदों भरे क्षेत्र में बदलें
  • हम हिंसा और आपदाग्रस्त इलाकों में भारतीयों के लिए बचाव कार्य करते वक्त हमारे दक्षिण एशिया के नागरिकों के लिए भी मौजूद रहेंगे
 सौ० - DD न्यूज़