काशीपुर में भी गैस सिलेंडर फोन पर बुक करने की सुविधा शुरू हो गई है। नेहा इंडेन गैस के उपभोक्ता इस प्रकार अपना रजिस्ट्रेशन फोन पर करवा सकते है और गैस बुक कर सकते है -:
- सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से SMS करना होगा -जिसका फॉर्मेट यह होगा -
- काशीपुर के लिए नेहा इंडेन गैस का इस प्रकार रजिस्ट्रेशन करें -
- इसके बाद आपको वेलकम रिफिल सिस्टम का SMS प्राप्त होगा।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए 9012554411पर एक फोन करना होगा। जिससे आपकी गैस की बुकिंग हो जायगी और कंप्यूटर आपको बुकिंग का रेफरेंस नंबर देगा, नंबर को आप नोट कर ले। रेफरेंस नंबर का एक SMS भी मोबाइल पर प्राप्त होगा।
Follow us