आजकल बड़ी- बड़ी कम्पनियाँ अपने उत्पाद और सेवाओं के लिए बहुत प्रचार करती है लेकिन पूरे देश में कही भी चले जाए उपभोक्ता परेशान नजर आयगा, उसकी कोई सुनने वाला नहीं है,  काशीपुर उत्तराखंड में भी हमारे सामने कई मामले आ रहे है, पहले रिलायंस कंपनी के इंटरनेट डाटा कार्ड से परेशान उपभोक्ता की समस्या थी, इस बार यूको बैंक का मामला सामने आ रहा है, यूको बैंक की काशीपुर शाखा में एक व्यक्ति का खाता है, उसका ए टी एम् एक बार टूट चूका था और दूसरी बार पर्स चोरी होने पर खो गया, उसने बैंक के असिस्टेंट मेनेजर से तीसरा ए टी एम् देने के लिए ऍफ़ आई आर की कॉपी दिखाई लेकिन मेनेजर ने उन्हें साफ़ -साफ़ मना कर दिया, और कहा की तीसरा ए टी एम् नहीं मिलेगा आप नया खाता खुलवा लीजिये, उसके बाद उपभोक्ता ने बैंक के कस्टमर केयर पर बात की उन्होंने कहा की एसा कोई नियम नहीं है, आपको तीसरा ए टी एम् मिल जायगा, लेकिन बैंक मेनेजर ने दुबारा मना कर दिया,


ऐसे बहुत से मामले है लेकिन उपभोक्ता की कोई नहीं सुन रहा और इधर उधर भटक रहा है, सभी उपभोक्ताओ से अपील है की वह एक साथ होकर अपनी अपनी समस्यों का हल निकाले और उन्हें परेशान करने वाली संस्थाओं और कंपनियों का सच सबके सामने लाये ,

इनसाइड कवरेज ने भी उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने और सच सबके सामने लाने के लिए एक मंच तैयार किया है, कोई भी परेशान उपभोक्ता आपनी समस्या हमारी साईट पर उपलब्ध उपभोक्ता मंच का फॉर्म भरकर हमें भेज सकता हैं , फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत सरकार की उपभोक्ता विभाग की साइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें