आज दिनांक 7.11.2014 को समर स्टडी हॉल विद्यालय में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था।  –“वर्तमान समय में बालक – बालिकाओं पर दूरदर्शन व संचार माध्यमों का अभिभावकों से अधिक बढता प्रभाव” . इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रो० देवेन्द्र जिंदल (पी० डी० जी 3110), श्रीमती सुरुचि सक्सेना (प्रधानाचार्य श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज) श्रीमती दीपिका गुडिया (एच ० ओ ० डी ० हिंदी विभाग चन्द्रावती डिग्री कॉलेज), श्री प्रदीप सपरा (प्रधानाचार्य छावनी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल) और श्रीमती मुक्ता सिंह (अध्यक्षा समर स्टडी हॉल) ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने – अपने तर्क प्रस्तुत किये, विषय के पक्ष में हरलीन कौर, जसमीत कौर आनंद, सुप्रिया थोराट, सिमरन कौर तथा विषय के विपक्ष में रितिक अग्रवाल, अवनि अरोरा, वैभव वर्मा, मुखर भारद्वाज ने अपने विचार रखे। विषय के पक्ष में विचार देते हुए हरलीन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विपक्ष में अवनि अरोरा व मुखर भरद्वाज ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया, जसमीत कौर तृतीये स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के उपरान्त अतिथिगणों ने बच्चों को संबोधित किया और उनके वक्तव्यों की सरहाना की। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी बच्चों को आगे बदने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी को धन्यवाद किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ काशीपुर के रो० संजय अग्रवाल, रो० नवीन अग्रवाल, अनुराग कुमार सिंह, मनु अग्रवाल एवं अनेकों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।