इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने – अपने तर्क प्रस्तुत
किये, विषय के पक्ष में हरलीन कौर, जसमीत कौर आनंद, सुप्रिया थोराट, सिमरन कौर तथा
विषय के विपक्ष में रितिक अग्रवाल, अवनि अरोरा, वैभव वर्मा, मुखर भारद्वाज ने अपने
विचार रखे। विषय के पक्ष में विचार देते हुए हरलीन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया और विपक्ष में अवनि अरोरा व मुखर भरद्वाज ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया,
जसमीत कौर तृतीये स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के उपरान्त अतिथिगणों ने बच्चों को संबोधित किया
और उनके वक्तव्यों की सरहाना की। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी बच्चों
को आगे बदने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, अंत में स्कूल
के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी को धन्यवाद किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ काशीपुर के रो० संजय अग्रवाल, रो० नवीन अग्रवाल,
अनुराग कुमार सिंह, मनु अग्रवाल एवं अनेकों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Follow us