काशीपुर, आज नगर निगम परिसर में स्थित लोयन्स क्लब काशीपुर डाईमंड द्वारा निशुल्क स्वाथ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने किया, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 20 लाख से बनी इस वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की सेवा उत्तराखंड सरकार के पास भी उपलब्ध नहीं है, समाज को समर्पित करते हुए इस एम्बुलेंस के लिए क्लब की प्रशंसा की, काशीपुर के लिए इसको एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया, लोगो से समाज के प्रति और अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वेहन करने पर जोर दिया, क्लब के अध्यक्ष द्वारा आई हॉस्पिटल बनाने हेतु जमीन भी मांगी गई है, जिस पर श्री नेगी ने निगम की मेयर उषा चौधरी को जमीन उपलब्ध कराने को कहा, जिसके बाद लोयन्स क्लब इंटरनेश्नल से 1 करोड़ की आर्थिक मदद भी मिलेगी, सीतापुर आई हॉस्पिटल की जर्जर स्थिति पर कुछ आर्थिक मदद देने का वायदा किया, उन्होंने कहा उत्तराखंड में सभी सीतापुर आई हॉस्पिटल को 20-20 लाख की आर्थिक मदद भी दी जाती रही है, क्लब के द्वारा पिछले दिनों भारी मात्रा में किये गए रक्त दान की भी सरहाना की, उन्होंने केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री डा० हर्षवर्धन से मिलकर उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटल में रोगियों के सभी टेस्ट मुफ्त करने का अनुरोध किया जो की संभवता जनवरी से शुरू हो जायगा, बी पी एल परिवारों के लिए 1.5 लाख तक का मुफ्त उपचार भी शुरू हो चूका है, जिन बच्चों के दिल में छेद होता है उस स्थिति में भी सारा खर्च उत्तराखंड सरकार वहन करेगी तथा मुख्य मंत्री योजना के तहत सभी उत्तराक्खंड के नागरिकों का 1.5 लाख तक का बिमा और टेस्टिंग फ्री हॉग, विश्व बैंक द्वारा 900 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चूका है जिसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य से सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधाओं को लागू कर सकेगी,
मंच पर मेयर उषा चौधरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर के विधायक और अध्यक्ष (कृषि विपरण बोर्ड), क्लब के अध्यक्ष बी डी कांडपाल, चेयरमेन रघुनाथ अरोरा, बार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष संदीप सहगल, भा ज पा प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता शेलेन्द्र मिश्र आदि आसीन थे,   
शिविर में 2165 रोगियों ने पंजीयन कराया, लेकिन कुछ लोगों ने स्वाथ्य सुविधाएँ ना मिलने पर हंगामा भी किया. दर्जन भर से अधिक डॉक्टरों ने स्वाथ्य परिक्षण भी किया, इसके इलावा क्लब के वरिष्ठ सदस्य विराट अरोरा के जन्मदिन पर स्वाथ्य मंत्री ने बधाई भी दी और जनहित के कार्य करते रहने की गुजारिश भी की, 
और फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें