आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मलेन का उद्घाटन मंडी परिषद् के अध्यक्ष डॉ शेलेन्द्र मोहन सिंघल ने किया एवं काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने समारोह की अध्यक्षता की , माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित मेयर उषा चौधरी, चीमा जी, बाबा साहब, डॉ सिंघल, प्रबंधक, प्रधानाचार्य पूर्व डीजी उत्तराखंड, विजय राघव पन्त ने संयुक्त रूप से किया,
१९१४ में स्थापित उदय राज कोलेज को आज 100 साल पुरे हो जाने के उपलक्ष्य में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमे सभी कवियों ने अपनी -अपनी कविताओ से सभी का मन मोह लिया, इस मौके पर विद्यालय गौरव से सम्मानित होने वाले पूर्व में पढ़े हुए बहुत छात्र उपस्थित थे, जिसमे विजय राघव पन्त, विनोद अग्रवाल, डा सतेयेंद्र मेहरोत्रा, संत शरण माथुर, राजेंद्र कुमार, कर्नल रमेश भंडारी, विमल
अग्रवाल आदि थे, इन सभी को कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया गया,
और फोटो देखने यहाँ क्लिक करें
१९१४ में स्थापित उदय राज कोलेज को आज 100 साल पुरे हो जाने के उपलक्ष्य में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमे सभी कवियों ने अपनी -अपनी कविताओ से सभी का मन मोह लिया, इस मौके पर विद्यालय गौरव से सम्मानित होने वाले पूर्व में पढ़े हुए बहुत छात्र उपस्थित थे, जिसमे विजय राघव पन्त, विनोद अग्रवाल, डा सतेयेंद्र मेहरोत्रा, संत शरण माथुर, राजेंद्र कुमार, कर्नल रमेश भंडारी, विमल
अग्रवाल आदि थे, इन सभी को कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम का संचालन अशोक अग्निहोत्री ने किया, समारोह में आये कवि प्रदीप, एस गोतम, विनीत चौहान, गजेन्द्र सोलंकी, अनामिका अम्बर, कुंवर जावेद ने भाग लिया और शेष कुमार सितारा भी ने अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया , कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य लोगो में श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती इन्दुमान, राजीव अग्रवाल, शिव नंदन प्रसाद, केशव सरन अग्रवाल, मुनीश कान्त
शर्मा, कौशल गुप्ता, मनोज सक्सेना, डा नरूला, महेश आर्य, कपिल कुमार व अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे .और फोटो देखने यहाँ क्लिक करें
Follow us