
अल्पाइन क्रिकेट क्लब के उत्तराखंड सयुक्त सचिव नवीन सिंह बिष्ट ने बताया
क़ि दीपावली सद्भावना क्रिकेट का फाइनल मैच अल्पाइन क्रिकेट क्लब और आई एम
टी के बीच आज खेल गया। जिसमे आई एम टी ने विजय प्राप्त की। आई एम टी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 119 रन बनाये। जवाब मे अल्पाइन क्रिकेट क्लब क़ि टीम 79 रन ही बना सकी।
मैच के बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती
विमला गुड़िया के द्वारा वितरित किये गए। इस अवसर पर श्रीमती विमला गुड़िया
ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी। उपविजाताओ को पुरस्कार सयुक्त रूप से आई एम टी सचिव श्री संतोष मेहरोत्रा ,

श्री नंदन अग्रवाल व सयुक्त सचिव श्री सुरेश गुप्ता के द्वारा वितरित
किये गए। कार्यक्रम का संचालन आई एम टी के डिप्टी डायरेक्टर श्री पवन कुमार बक्शी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आई एम टी के श्री नीरज, विनोद जी ,
विकल्प गुड़िया जी ,कमल जी, अनिल कुमार , निमिषा अग्रवाल, सचिन गुप्ता ,
विशाल शर्मा, कुलदीप शर्मा,अमित, नितेश, निधि , सैलिनी, माधव सिंह , नवीन
सिंह बिष्ट, इसरार, रोहित आदि मौजूद रहे।
Follow us