दिनांक 24 दिसम्बर, 2014 को देर सायं कुमायूं गढ़वाल चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (केजीसीसीआई) द्वारा श्री नीलेश आनन्द भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर के साथ फ्लैक्सीटफ इण्टरनेशनल लि0, महुआखेड़ा गंज, काशीपुर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन फ्लैक्सीटफ इण्टरनेशनल लि0 के वाईस प्रेसीडेन्ट श्री अतुल असावा ने किया।

चैम्बर द्वारा उक्त बैठक का आयोजन मुख्य रूप से जनपद पुलिस की आधुनिकता हेतु श्री नीलेश आनन्द भरणे द्वारा किये जा रहे प्रयासों के तहत आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए पुलिस विभाग को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए किया गया था। इस अवसर पर केजीसीसीआई द्वारा महुआखेड़ागंज स्थित अपनी सदस्य इकाईयों फ्लेैक्सीटफ इण्टरनेशनल लि0, सिंघल स्पिनटैक्स प्रा0 लि0, डाॅ0 ओयटकर इण्डिया प्रा0 लि0, पी.एम.वी. माल्टिंग्स प्रा0 लि0, रिजवान एक्सपोर्ट, गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लि0, देवलाॅन पैट्रोसिल्क्स/रानी टैक्सटाईल्स से प्राप्त रु0 1,01,000 (रुपए एक लाख एक हजार मात्र) का चैक श्री नीलेश आनन्द भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर को भेंट किया गया। श्री अतुल असावा द्वारा श्री भरणे को अवगत कराया गया कि इससे पहले केजीसीसीआई द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से पुलिस विभाग को एक अति आधुनिक उपकरण ‘‘वाॅयस काॅल लाॅगर’’ भी उपलब्ध कराया जा चुका है।


इस अवसर पर केजीसीसीआई के महुआखेड़ागंज क्षेत्र के जोनल चेयरमैन श्री पुनीत सिघंल, श्री अतुल असावा, श्री एस0 के0 माथुर, श्री सुधाकर जोशी, श्री कमल अग्रवाल, श्री एस0 के0 गुप्ता, श्री पियूष मिश्रा, श्री प्रकाश कुलश्रेष्ठ श्री विनीत चैहान, श्री हेमन्त शर्मा, श्री सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।