काशीपुर से कुंडेश्वरी सड़क मार्ग को बनाने वाले जिम्मेदार नेताओ, विभागों-अधिकारीयों
की ब्लैक लिस्ट ज़ारी की जाये और उन पर 50-50 लाख का निजी जुर्माना और कारावास की
सजा दी जाए, क्योंकि इस सड़क पर कई लोगों की दुर्घटना के कारण मौत हुई है और कई घायल हुए है, लोगो की जिंदगी से खेलने वाले जिम्मेदार नेताओ, विभागों-अधिकारीयों
को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए,
पिछले 20 दिनों से गमाल सिंह नेगी और मोहम्मद हाशिम कुंडेश्वरी शहीद चौक पर भूख हड़ताल पर बैठे
है, और साथ में अजीत सिंह रावत, मंजीत सिंह रावत, गोपाल सिंह, मुकेश नेमी, अंकुर अग्रवाल (एडवोकेट), सुमित कुमार,रणजीत सिंह, विक्रम सिंह, मुंशी प्रेम चन्द, अनुज कुमार, हरपाल सिंह, संजय सिंह एडवोकेट (ग्राम प्रधान), रोहताश सिंह, के के जोशी, मयंक जोशी, महक सिंह, आदित्य चौधरी, विशाल नेगी, पवन नेगी, राजेंद्र चौधरी, सोनू चौधरी, रनवीर सिंह नेगी, दिनेश शर्मा, नीमा भट्ट, मिनाक्षी शर्मा, कमला, पुष्पा, मीनाक्षी, बिट्टू मित्तल, देवराज बाठला , आनंद बिष्ट, अमित बाठला आदि अनेक लोग व संगठन, स्कुल के छात्र भी अपना समर्थन मार्ग बनाने के लिए दे चुके हैं. लेकिन नेता और विभाग और दुर्घटनाये होने का इंतज़ार कर रहे है।
कैमरे की नज़र से देखिये आंदोलन की तस्वीरें
Follow us