काशीपुर, केंद्रीय विद्यालय काशीपुर में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त अवनेंद्र सिंह नयाल, आयुक्त कुमाऊं मंडल, नैनीताल, और एस डी एम काशीपुर आशीष श्रीवास्तव रहे, विद्यालय के प्रधानाचार्य बी डी ओली  ने  2013-14 की शैक्षिणिक, खेल कूद आदि विषयों पर विद्यार्थियों की प्रगति एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, 12वी कक्षा का परीक्षा परिणाम 98.4 रहा, जिसमे शशांक गुप्ता ने सबसे ज्यादा 94.20 अंक प्राप्त किये, बालिकाओं में दिव्या चौहान ने 73.80 अंक प्राप्त किये, 10वी कक्षा के दो विद्यार्थियों ने सी जी पी ए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, दिव्या बिंदल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने टेबलेट प्रदान किया और उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत 2 साल का विशेष कोचिंग देने का अवसर प्रदान किया, विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया, विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा हेतु डा अरुण पचौरी एवं स्टाफ नर्स एस 
डी जोशी हमेशा सभी बच्चों का समय समय पर चेकप करते हैं, इसी क्रम में कश्मीर की त्रासदी के दौरान विद्यालय की तरफ से 1 लाख 5 हजार की धनराशि प्रधामंत्री रहत कोष में भेजी गई , कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए बच्चों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी, कार्यक्रम में छोटे और बड़े सभी बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करकर सबका दिल मोह लिया . 


और फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें